मध्यप्रदेश में कोरोनाः 2004 कोरोना पॉजिटिव के साथ सवा लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा
Advertisement

मध्यप्रदेश में कोरोनाः 2004 कोरोना पॉजिटिव के साथ सवा लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में आज गुरुवार को 2,289 कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 1,04,734 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश में एक तरफ उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, तो वहीं वैश्विक आपदा कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में मरीजों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच चुका है, तो वहीं आज गुरुवार 30 सितंबर को प्रदेश में 2004 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 1,28,047 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के चलते 35 मरीजों ने दम तोड़ा और अब प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2,316 हो गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः- Babri masjid Timeline: सिर्फ 1.5 मिनट में समझिए बाबरी मस्जिद का पूरा विवाद

प्रदेश में आज गुरुवार को 2,289 कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 1,04,734 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 20,997 रह गई है. 

ये भी पढ़ेंः- इंदौर की ‘मुन्नी’ के घर की तलाश तेज, गीता के झारखंडी होने के संकेत

इंदौर में सबसे ज्यादा, राजधानी दूसरे स्थान पर
हर बार की तरह इंदौर में सबसे ज्यादा 482 कोरोना संक्रमितों का पता चला, तो वहीं शहर में 7 मरीजों ने दम तोड़ा. प्रदेश की राजधानी भोपाल में 278, जबलपुर में 176 और ग्वालियर में 123 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में क्रमशः 4,3 और 1 कोरोना मरीज की जान गई. तो वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से 20 और मरीजों ने दम तोड़ा.

WATCH LIVE TV

Trending news