मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75.5% पहुंचा, राज्य के 6 जिले फिलहाल संक्रमण मुक्त
अनलॉक-1 के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3 हजार से कम रही है है. इसके अलावा राज्य के 6 जिले कोरोना संक्रमण से फिलहाल मुक्त हो गए हैं. वहीं, 24 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के एक्टिव केस 10 से कम हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है. अनलॉक-1 के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3 हजार से कम रही है है. इसके अलावा राज्य के 6 जिले कोरोना संक्रमण से फिलहाल मुक्त हो गए हैं. वहीं, 24 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना के एक्टिव केस 10 से कम हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोविड समीक्षा बैठक की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आज मंत्रालय में VC के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 75.5% हो गई है. स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स और टीम के संकल्पित प्रयासों के सुखद परिणाम आ रहे हैं.''
लखनऊ: गवर्नर लालजी टंडन की हालत नाजुक मगर नियंत्रण में, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
उन्होंने आगे लिखा, ''प्रदेश में अस्पताल जाने वालों की तुलना में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या लगभग दो गुनी हो गई है. लोगों में जागरुकता बढ़ी है. इस बीमारी को परास्त करने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और परस्पर दो गज की दूरी पर रहें. सुरक्षा ही बचाव का सबसे कारगर उपाय है. हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.''
मध्य प्रदेश में गुरुवार शाम तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 2308 हो गई है, जबकि 182 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 244 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 75.5 प्रतिशत हो गया है, जो कि देश के रिकवरी रेट (53 प्रतिशत) से काफी अधिक है. मध्य प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 11244 पहुंच गई है.
WATCH LIVE TV