लखनऊ: गवर्नर लालजी टंडन की हालत नाजुक मगर नियंत्रण में, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh697897

लखनऊ: गवर्नर लालजी टंडन की हालत नाजुक मगर नियंत्रण में, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

आपको बता दें कि 85 वर्षीय लालजी टंडन को बीते 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, मूत्र संबंधी परेशानी और बुखार की शिकायत पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का हालचाल जाना.

लखनऊ: लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन हालत नाजुक, मगर नियंत्रण में बनी हुई है. मेदांता हॉस्पिटल ने गुरुवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अभी इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

हॉस्पिटल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में हैं. एम्स निदेशक, पीजीआई निदेशक, केजीएमयू निदेशक, और पलमोनरी विभाग प्रमुख सूर्यकांत त्रिपाठी और आरएमएल हॉस्पिटल के पूर्व निदेशक से भी सुझाव लालजी टंडन के स्वास्थ्य के संबंध में सुझाव लिए जा रहे हैं.

शहीद गणेश कुंजाम पंचतत्व में विलीन, पार्थिव शरीर को CM बघेल ने भी दिया कांधा

आपको बता दें कि 85 वर्षीय लालजी टंडन को बीते 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, मूत्र संबंधी परेशानी और बुखार की शिकायत पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने गुरुवार को बताया, ''उन्हें (लालजी टंडन) वेंटिलेंटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक लेकिन नियंत्रण में है। हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं.''

मेदांता के डॉक्टरों ने बीते 12 जून को लालजी टंडन का एक माइनर ऑपरेशन भी किया था. लालजी टंडन के लीवर में दिक्कत की वजह से सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था. इसके बाद पेट में रक्तस्त्राव बढ़ गया, जिसकी वजह से डॉक्टरों को उनका एक इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा था. 15 जून को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया.

WATCH LIVE TV

Trending news