भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित है. लेकिन कोरोना के खतरे के कारण इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शुक्रवार को विधानसभा के स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब करीब 20 विधायकों का कोविड टेस्ट हुआ तो, 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक विधायक का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजिटिव मिला है. विधायकों की बैठक व्यवस्था के जिम्मेदार सत्कार अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण हो रही कोरोना से मौत, लक्षण दिखने के 24 घंटे में कराएं टेस्ट


सभी विधायकों को कोविड टेस्ट कराना है, तभी मिलेगी एंट्री
सभी विधायकों को कोविड टेस्ट कराकर नेगेटिव रिपोर्ट देने पर ही विधानसभा में प्रवेश मिलेगा. इसलिए रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना टेस्ट करवाया. कोरोना संकट को देखते हुए ही शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी रद्द कर दी गई थी. फैसला हुआ था कि रविवार को भाजपा और कांग्रेस मीटिंग कर शीतकालीन सत्र के भविष्य पर निर्णय लेगें. अब दोनों पार्टियां आज अपने विधायक दल की बैठक करेंगी.


लालू राज में चारा घोटाला, भूपेश सरकार में गोबर घोटाला,  2 बैलों ने दिया 1800 किलो गोबरः रमन सिंह


भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 6 बजे सीएम हाउस में
बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार शाम 6 बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव यह बैठक लेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के निवास पर रविवार शाम 5 बजे से शुरू होगी. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी इसमें शामिल होंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी बैठकों में विधानसभा की शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे. 


नाबालिग को 95 हजार रुपए में बेचा, आरोपियों के चंगुल से ऐसे निकली पीड़िता, सुनाई दर्द भरी दास्तां


कांग्रेस की बैठक में संगठन और निकाय चुनाव पर भी चर्चा
आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन स्तर पर व्यापक बदलाव करने जा रही है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में युवा, सक्रिय और ऊर्जावान नेताओं को तरजीह देने और निष्क्रिय नेताओं को हटाने पर विचार होगा. पार्टी ने बैठक में 16 नगर निगमों के चुनाव प्रभारियों को भी बुलाया है, उनसे चर्चा कर आगामी रणनीति तय की जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि रविवार को अहम बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इनमें भविष्य की रणनीतियां तय होंगी. प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ संगठन की कसावट और निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.


WATCH LIVE TV