छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर रमन सिंह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के दो साल में भ्रष्टाचार हुआ है. लालू सरकार में चारा घोटाला हुआ, भूपेश सरकार में गोबर घोटाला हुआ है.
Trending Photos
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. रायपुर में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने कहा कि लालू सरकार में चारा घोटाला हुआ, भूपेश सरकार में गोबर घोटाला हुआ है. पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ''ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ में गाय दूध दे ही नहीं रही, सिर्फ गोबर दे रही है.''
छत्तीसगढ़ में दो बैल 1800 किलो गोबर करते हैंः रमन
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''हाल ऐसा है कि राज्य में 2 बैल एक दिन में 1800 किलो गोबर दे देते हैं. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट का बाजार बना दिया है. इस सरकार में वादे खूब किए जा रहे हैं, लेकिन गरीबों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.''
क्या है 2 बैलों का 1800 किलो गोबर करने का मामला?
दरअसल मामला 26 नवंबर का है. कोटा जनपद पंचायत के खैरा ग्राम के दो बैल वाले एक किसान ने गोठान में एक हफ्ते में 12800 रुपए का गोबर बेच दिया. भूपश सरकार गौ पालकों से 1.5 रुपए प्रति किलों के हिसाब से गोबर खरीदती है. अगर इस हिसाब से अंदाजा लगाएं तो उस किसान के एक बैल ने रोजाना साढ़े 4 क्विंटल गोबर किया. इस मामले में जांच की बात की जा रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह अपने भाषण में इसी घटना का जिक्र कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः रमन सिंह का बघेल सरकार पर बड़ा आरोप, छत्तीसगढ़ के राजस्व में 19 फीसदी की गिरावट, बढ़ रहा कर्ज का बोझ
कांग्रेस का एटीएम बन गई है भूपेश बघेल सरकारः रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 30 प्रतिशत शराब अवैध बिक रही है, जिसका पैसा कहां जाता है इसका कोई हिसाब नहीं है.उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को कांग्रेस का एटीएम बता दिया. उन्होंने कहा, ''पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर पैसा लेकर हो रहा है. वे पोस्टिंग के बाद वसूली कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार के बीच का यही फर्क जनता को बताना जरूरी है.''
अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगाः रमन
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए डॉ. रमन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के साल 1981 में महाराष्ट्र अधिवेशन में दिए भाषण का सहारा लिया. अटल जी ने तब कहा था, ''अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा.'' रमन सिंह ने कहा,''बीजेपी में कार्यकर्ता पद पाने नहीं आता है. यहां सब विचारधारा से प्रभावित होकर आते हैं. आज मुझे अटल जी का वह भाषण याद आता है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं का संगठन सशक्त है. यहां भी अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा.''
ये भी पढ़ेंः 'PM किसान सम्मान निधि' के तहत नहीं आया पैसा तो इन नंबर्स पर करें शिकायत
जनता को अपनी सरकार के काम याद दिलाओः रमन
कार्यकर्ताओं को रमन सिंह ने सीख दी कि वे जनता को भाजपा सरकार के दौरान हुए काम याद दिलाएं. उन्होंने कहा, ''जनता सरकार के काम भूल जाती है. उन्हें भाजपा सरकार के कामकाज याद दिलाना जरूरी. प्रदेश की जनता से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूछना चाहिए कि सीएम और सरकार बदलने से क्या फर्क पड़ा? लोगों को इस बात के लिए राजी करना जरूरी है कि हमारी सरकार ने बेहतर कार्य किया था. कांग्रेस पार्टी की सरकार सिर्फ खरोचने का काम कर रही है. सड़के खोद रहे हैं बस और कुछ नहीं हो रहा है.’’
ये भी पढ़ेंःक्रिसमस पर धूमधाम से मनाया गया हाथी का बर्थडे, जमकर उड़ी केक की दावत
ये भी देखेंः क्रेन से उड़ाया प्लेन, देखें VIDEO
VIDEO: ये वीडियो आपका दिन बना सकता है
WATCH LIVE TV