मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक कुत्ता प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है कि कोरोना फैलने के डर से मंदसौर नगर पालिका ने एक कोविड-19 मरीज के पालतू कुत्ते को मार डाला. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें पशु प्रेमी संस्थाओं ने भी मंदसौर की घटना का संज्ञान लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन 2.0:छत्तीसगढ़ में जानिए कल से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, पढ़िए पूरी खबर


मंदसौर के जिलाधिकारी को खुद स्पष्टीकरण देना पड़ा है कि नगर निगम ने किसी कुत्ते की हत्या नहीं की है. बल्कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में बंद हुए कुत्ते को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. दरअसल बीते 15 अप्रैल को मंदसौर शहर में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार को आइसोलेट किया गया था. नगर निगम ने युवक के घर को सील कर दिया था.



इसी दौरान गली का एक कुत्ता भी घर के अंदर बंद रह गया. कुत्ते के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. मंदसौर नगर पालिका की टीम ने इस कुत्ते को घर से बाहर निकाला और सैनिटाइज कर छोड़ दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि कोरोना संक्रमण फैलने के डर से मंदसौर नगर पालिका ने कुत्ते को मार दिया.


कोरोना संकट में भी MP की सियासत गर्म: कमलनाथ के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार
   
मंदसौर के कलेक्टर नोज पुष्प ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा, 'नगर पालिका ने कुत्ते को घर से बाहर निकाला. इस बारे में नगर पालिका सीएमओ से जानकारी ली गई है. कुत्ते को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया था न कि उसकी हत्या की गई थी. हमने निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की पशु क्रूरता न की जाए. पशुओं के लिए चारे और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.'


WATCH LIVE TV