नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्ती राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के क्रियान्वयन के लिए है. इसके माध्यम से कंसल्टेंट के 13 पदों को भरा जाएगा. ये भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पिया ने निभाया दुल्हन के शहीद भाई का वादा; बारात बैलगाड़ियों से लेकर आया, US में करता है जॉब


जो भी राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में नौकरी करना चाहता है, वो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो 18 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगी. इसके बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है. आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन की अधिसूचना जरूर पढ़ लें. जिसमें आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी विस्तार से दी गई है. 


कैसे होगा कंसल्टेंट ए के पदों के लिए चयन


  1. कंसल्टेंट ए के पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. 

  2. डिग्री पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग या फिर मैनेजमेंट में होनी चाहिए. 

  3. या फिर उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग या पर्यावरण में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

  4. संबंधित कार्य में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


कंसल्टेंट बी के पदों के लिए चयन


  1. कंसल्टेंट बी के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पर्वावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग या फिर मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए

  2. संबंधित कार्य में पांच से दस साल का अनुभव होना चाहिए.

  3. उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


कैसे होगा चयन
चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों के साथ आना होगा. 


आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
अधिसूचना पढ़ने के लिए क्या क्लिक करें


ये भी पढ़ें: दूल्हा शादी के लिए था तैयार, लेकिन पुलिस ने रोक दी शादी, गुस्साया वर साली को ले भागा


ये भी पढ़ें: दलित युवक ने छू लिया था खाना, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार


WATCH LIVE TV