Shivpuri News: अपनी पति की लंबी आयु के लिए हर साल महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद निकलने का इंतजार करती हैं और फिर चांद के साथ अपने पति की पूजा करती हैं. करवा चौथ के दिन शिवपुरी में एक पत्नि ने अपनी की याद में आत्महत्या कर ली. दो-ढाई महीने पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद से महिला डिप्रेशन में थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करवा चौथ पर पत्नी ने लगाई फांसी
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलागंज घोसीपुरा निवासी महिला ने करवा चौथ के दिन पति की याद आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक 26 साल की सीमा की शादी ढाई साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों भोपाल में थे. करीब दो-ढाई महीने पहले महिला के पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद सीमा डिप्रेशन में चली गई. सीमा की ऐसी हालत देख उसके मायके वाले 15 दिन पहले उसे भोपाल से शिवपुरी ले आए.


डिप्रेशन में आकर लगाई फांसी
सीमा अपने मायके शिवपुरी आई और यहां भी उसे पति की याद आ रही थी. डिप्रेशन में चल रही सीमा ने करवा चौथ के दिन पति की याद आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीमा के परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पीएम हाउस भेज कर मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- करवा चौथ के ये 7 उपाय कभी नहीं कम होने देंगे पति-पत्नी के बीच प्यार


करवा चौथ का व्रत
कार्तिक महीने की चतुर्थी तिथि को हर साल सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को चांद निकलने के बाद भगवान गणेश और करवा माता का पूजा की जाती है. महिलाएं चांद के दर्शन के साथ-साथ अपने पति की भी पूजा करती हैं और उनके हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.


इनपुट- शिवपुरी से पूनम पुरोहित की रिपोर्ट, ZEE मीडिया 


दुनिया में 9वें नंबर पर 'सोने की चिड़िया', जानें कौन है गोल्ड के मामले में टॉप वन