Short Encounter in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सुबह-सुबह पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने शिवपुरी लिंक रोड शीतला माता के पास हत्या के आरोपी का एनकाउंटर कर उसे पकड़ा है. उसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. शॉर्ट एनकाउंटर में मुख्य आरोपी घायल हो गया है, जिसे ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर में एनकाउंटर
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को एक महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी के पैर में चोट लगी है. घायल बदमाश को ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 


इनामी बदमाश को पकड़ा
कुछ दिनों पहले आरोपी आकाश जादौन निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में थी. आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. पुलिस को आरोपी के फरार होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए टीम पहुंची थी. घायल आरोपी के साथ टीम ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 


पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की हत्या का आरोपी शीतला माता रोड पर देखा गया है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा दो टीमें बनाकर बदमाशों का पीछा किया गया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई. इस दौरान आकाश जादौन निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया. उसके साथ एक अन्य आरोपी सोहम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें-  इन 5 राज्यों से घिरा है मध्य प्रदेश, क्या आपको पता है सभी के नाम?


पकड़ा गया कुख्यात बदमाश 
जानकारी के मुताबिक शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ आकाश जादौन कुख्यात लुटेरा है. उसके खिलाफ करीब  22 से ज्यादा केस दर्ज हैं. ये अपनी गैंग के साथ लूट की वारदातों को भी अंजाम देता था.


इनपुट- ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में MP पुलिस, बेटे के वारंट पर पिता को उठाया, क्या है मौत की सच्चाई?