नई दिल्ली:  गणतंत्र  दिवस पर इस बार नई दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव दिखेगा. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए छत्तीससगढ़ राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने लगातार दूसरे साल भी मंजूरी दे दी है. वहीं, कई बड़े राज्यों की झांकी अपना स्थान बनाने से चूक गयी. झांकी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निकाल रहे थे मशाल जुलूस, उधर पूर्व अध्यक्ष घर में घुसकर कर रहे थे मारपीट


बता दें कि रक्षा विभाग की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस बार की झांकी में छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके सांस्कृतिक परिवेश के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है.


छत्तीसगढ़ की झलक दिखेगी
उल्लेखनीय है कि झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित बस्तर से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं. इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय तीज त्योहारों तथा रीति रिवाजों में निहित सांस्कृतिक मूल्यों को भी रेखांकित किया गया है. इस विषयवस्तु पर आधारित झांकी को पांच राउंड की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है. इस बार कई पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश,ओडिशा,झारखंड,तेलंगाना,ओड़िशा सहित बिहार, राजस्थान जैसे कई बड़े राज्यों की झांकी का चयन नहीं हो पाया है.


CBSE बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम


तीन महीनों का शोध
देश के विभिन्न राज्यों के बीच कड़ी स्पर्धा और कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है. तीन महीने तक कलाकारों की वेषभूषा और संगीत पर शोध कर त्रि आयामी मॉडल तैयार किया गया, जिसे रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी ने सलेक्ट किया है


WATCH LIVE TV