केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी हैं. पढ़िए पूरी खबर..
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये जानकारी दी है.
We have decided to conduct Class 10th & Class 12th CBSE board exams from May 4. The exams will conclude by June 10, 2021. Results will be out by July 15: Union Education Minister Ramesh Pokhariyal pic.twitter.com/UcRMBhqgRj
— ANI (@ANI) December 31, 2020
केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा करते हुए बताया कि चार मई से शुरू होगी सीबीएसई की परीक्षा और 10 जून तक चलेंगी. इसके बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा होगी.
जल्द जारी होगी समय सारिणी
शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही दसवीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षा से जुड़ी समय सारिणी जारी की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Schools will be allowed to conduct Practical/Project/Internal Assessment of Class 10th & Class 12th from March 1, 2021 to last date of conduct of theory examination of these classes. Date sheet of both Class 10th & 12th will be issued soon: Central Board of Secondary Education
— ANI (@ANI) December 31, 2020
एक दिन पहले दिया था ये मैसेज
परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और अभिभावकों के नाम एक संदेश जारी किया था. उन्होंने ट्ववीट कर कहा था कि परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह छात्रों के हित में ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Work From Home करने वालों पर है कंपनी की नजर, हिस्ट्री तक हो रही चेक
ये भी पढ़ें: ध्यान दीजिए! फिर बढ़ गई है वाहन दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की तारीख
WATCH LIVE TV