अनूपपुरः मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर जानलेवा हमला हो गया. शुक्रवार शाम जब वह ड्राइविंग कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने पीछे से उनका गला दबाने की कोशिश की. शनिवार को खुद विधायक ने मीडिया को यह जानकारी दी. सुनील सराफ की शिकायत पर कोतमा थाने में अज्ञात के खिलाफ अटेम्प्ट-टू-मर्डर (IPC-307) की धारा में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों से CM शिवराज की अपील- PM मोदी से बड़ा आपका कोई हितैषी नहीं, भ्रम में न आएं


अचानक गाड़ी में आकर बैठ गया शख्स
विधायक सराफ ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपनी गाड़ी से कोतमा के सामुदायिक भवन के सामने से गुजर रहे थे. वह अकेले ही थे. रास्ते में उन्हें एक परिचित मिला, जिसे उन्होंने गाड़ी में बिठा लिया. इसी दौरान एक और व्यक्ति गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठ गया. विधायक को लगा कि वह उनके परिचित के साथ है. वहीं परिचित को लगा कि वह विधायक के साथ है. वास्तविकता यह है कि विधायक या उनके परिचित उस व्यक्ति को नहीं जानते थे.


50 लाख रिश्वत मांगी, 25 में सौदा तय हुआ, पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तारी, सस्पेंड हुआ सिटी प्लानर


कुछ देर बाद विधायक का गला दबाने लगा
गाड़ी जब जनपद कार्यालय के करीब पहुंची तो उस व्यक्ति ने अचानक पीछे से सराफ का गला दबाना शुरू कर दिया. विधायक उस समय ड्राइविंग सीट पर थे. अचानक हमले से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई. विधायक अपने परिचित की मदद से उस अनजान व्यक्ति के चंगुल से अपना गला छुड़ाने में सफल रहे. 


कांग्रेस की भीतरघात हुई उजागर! जिलाध्यक्ष बोले- विधायक समर्थक कर सकते हैं जानलेवा हमला


इंडिका कार में बैठकर हुआ फरार
सुनील सराफ गाड़ी को गेट खोलकर तुरंत बाहर निकले तो अज्ञात शख्स उनके साथ धक्का.मुक्की करने लगा. फिर एक इंडिका कार आई और वह व्यक्ति उसमें बैठकर भाग गया. विधायक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उस व्यक्ति ने खुद को कैल्हारी निवासी अरुण बताया था, जबकि कार के ड्राइवर को उसने शिव नाम से आवाज दी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.


WATCH LIVE TV