`कोरोना वॉरियर` डॉक्टर खुद हो गया इंफेक्शन का शिकार, इलाज के खर्च के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन
सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय (23 वर्ष) कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हो गए. डॉक्टर शुभम के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं. इसके लिए उनके साथी डॉक्टर सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं.
अतुल अग्रवाल/सागर: कोरोना काल में फ्रंट फुट पर खड़ा डॉक्टर आज खुद इलाज के लिए मोहताज है. सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय (23 वर्ष) कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हो गए. लेकिन हालात ये हैं कि डॉक्टर शुभम के पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं. इसके लिए उनके साथी डॉक्टर सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं.
डॉक्टर शुभम उपाध्याय की हालत नाजुक है और उनके परिजनों के पास इलाज के पैसे नहीं हैं.डॉक्टर शुभम का भोपाल के चिरायु अस्पताल में का इलाज जारी है.शुभम के साथी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उमेश पटेल ने सोशल मीडिया में अपील जारी कर सहयोग की मांग करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है. डॉक्टर उमेश ने बताया कि अपनी ड्यूटी के दौरान वह स्वयं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. उनके इलाज के लिए महंगे इंजेक्शन भी वह खुद खरीद रहे हैं, सरकार की तरफ से उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.उनकी और उनके परिवार की जमा पूंजी खर्च हो चुकी है, स्थिति बिगड़ने पर उनको चिरायु अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: नशे में धुत चाचा ने लूटी भतीजी की अस्मत, गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद
बता दें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश शासन ने डॉक्टर शुभम को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया था. लेकिन वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर है और वह अपनी सांसे बचाए रखने के लिए हर पल संघर्ष कर रहे हैं. उनके साथी डॉक्टर ने शासन से उनके उचित इलाज का प्रबंध करने की अपील की है.
पढ़ें रोचक खबरें-
एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया हक, अब DNA टेस्ट से पता चलेगा असली मालिक कौन
छोटी सी बिल्ली का सबसे बड़े अस्पताल में आतंक, कर रही है नवजातों को घायल
यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा
पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी
जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ
भिखारी पर दया दिखाकर पुलिस अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो उनका बैचमैट निकला..!!
Watch LIVE TV-