जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही भतीजी को हवस का शिकार बना लिया. घटना जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी का नाम धनेश्वर कोरवा बताया जा रहा है. पीड़िता का कहना है कि 20 नवंबर को वह अपनी बड़ी मम्मी के घर सोने गई थी. तभी शराब के नशे में उसका चाचा वहां आ गया. आरोपी उसे जबरदस्ती अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत बगीचा पुलिस थाने में दर्ज कराई.


ये भी पढ़ें-संतान की खातिर पेट के बल लेटती हैं महिलाएं, ऊपर से गुजरते हुए मंदिर पहुंचते हैं बैगा


पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376, आईपीसी, 4,5,6  पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने धनेश्वर के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


पढ़ें रोचक खबरें-


एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया हक, अब DNA टेस्ट से पता चलेगा असली मालिक कौन


छोटी सी बिल्ली का सबसे बड़े अस्पताल में आतंक, कर रही है नवजातों को घायल


यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा


पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी


जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ


भिखारी पर दया दिखाकर पुलिस अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो उनका बैचमैट निकला..!!


वीडियों देखें-


Utility: मुखड़े पर चश्मा, फिर मास्क का लगना, लेंस पर आती है भाप तो इस तरीके से बचना


Video: सांप को जबरदस्ती दूध पिलाना युवक को पड़ा महंगा, डंसने से हुई मौत


Watch LIVE TV-