इंदौर: बुधवार देर शाम दिल्ली जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इस फ्लाइट में तीन महीने का बच्चा भी सफर कर रहा था. इस बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके लिए उसके प्राथमिक उपचार के लिए इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि यहां से अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को हाइड्रो सिफेलस नाम की बीमारी थी. इसी के इलाज के लिए पैरेंट्स बच्चे को लेकर दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"डॉक्टर नहीं बन पाऊंगा, सॉरी", NEET परीक्षा में फेल हुआ तो फांसी पर झूल गया युवक!


शाम 6 बजे आपात लैंडिग
जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट 6E 2248 शाम दिल्ली से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के समय तो बच्चे की तबीयत ठीक थी, लेकिन जैसे ही फ्लाइट कुछ देर हवा में रही, उसकी तबियत खराब होने लगी. इसके बाद शाम 6 बजे फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.


जिस रास्ते से निकले थे कलेक्टर और एसपी, नक्सलियों ने उसी रास्ते पर लगाया बम, डिफ्यूज करते वक्त फटा


बेंगलुरु जा रहे थे बच्चे के इलाज के लिए
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को मस्तिष्क से जुड़ी हाइड्रो सिफेलस नाम की बीमारी थी. बच्चे का बेंगलुरू से ही इलाज चल रहा था. बच्चे के मां बाप उसे डॉक्टर को दिखाने ही दिल्ली से बेंगलुरू ले जा रहे थे.


WATCH LIVE TV