जिस रास्ते से निकले थे कलेक्टर और एसपी, नक्सलियों ने उसी रास्ते पर लगाया बम, डिफ्यूज करते वक्त फटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818700

जिस रास्ते से निकले थे कलेक्टर और एसपी, नक्सलियों ने उसी रास्ते पर लगाया बम, डिफ्यूज करते वक्त फटा

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण का काम रोकने के लिए तीन प्रेशर बम लगाए थे, जिनमें से एक बम डिप्यूज करते वक्त फट गया जिससे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.  

डिफ्यूज किया गया बम

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी व पुसनार गांव में बन रही सड़क का नक्सली विरोध कर रहे हैं.  नक्सलियों ने सड़क निर्माण का काम रोकने के लिए प्रेशर बम लगाया था. जिसे डिफ्यूज करते हुए एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. खास बात यह है कि जिस सड़क पर नक्सलियों ने यह बम लगाया था. उसी सड़क का जायजा लेने कल बीजापुर जिले के कलेक्टर और एसपी पहुंचे थे.

सड़क निर्माण का विरोध कर रहे नक्सली
बताया जा रहा है कि पुसनार और बुरजी के बीच नयी सड़क बनाई जा रही है. लेकिन नक्सली इस सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं. बुधवार की सुबह सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए गंगालूर से डीआरजी व सीएएफ के जवान निकले थे. इस दौरान जवानों ने वहां से तीन प्रेशर बम बरामद किए, जिनमें से दो बम निष्क्रिय कर दिए गए थे, लेकिन तीसरा बम निष्क्रिय करते समय फट गया. इस घटना में सीएएफ के 19वीं बटालियन का जवान रितेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया है कि जवान को कमर के नीचे दोनों पैरों में चोट लगी है. घायल जवान को तत्काल बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर वाहन आते ही सामने रख दी जाती कुर्सी, जानिए पूरा मामला

अब तक कई बम मिल चुके
बता दें कि मंगलवार को बीजापुर जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी कमलोचन कश्यप ने इसी निर्माणधीन सड़क का जायजा लिया था और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे. वही दूसरी ओर नक्सली इस सड़क निर्माण का लगातार विरोध कर रहे है. इस सड़क मार्ग पर अबतक कई बम बरामद किए जा चुके हैं. बीते एक माह में करीब आधा दर्जन से ज्यादा आईईडी इस सड़क पर रिकवर किए गए हैं. लेकिन खतरें की बात यह है कि इस सड़क से हर दिन जवान निकलते हैं और यही नक्सली आईडी प्लांट कर रहे हैं. ताकि सुरक्षा बल के जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके. ऐसे में अब यहां से गुजरने वाले जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि गृह विभाग ने भी नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर रखने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः छिंदवाड़ाः पांच बेटियां और एक बेटे को छोड़ कुत्ते को बनाया करोड़ों की आधी जायदाद का मालिक

दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ये भी देखेंः इस स्पा में सांपों से होती है मसाज, देखें VIDEO

VIDEO: बंदूक के दम पर ट्रक रोककर चालकों को पीटा, देखिए जनपद अध्यक्ष पति की गुंडई

WATCH LIVE TV

Trending news