परिजन के मुताबिक छात्र को पढ़ने-लिखने का भी शौक था, लेकिन नीट में सफल नहीं होने से वह तनाव में था और आगे की तैयारी में भी उसका मन नहीं लग रहा था.
Trending Photos
ग्वालियर: जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई सड़क निवासी करीब 17 वर्षीय रौनिक ढींगरा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जनकगंज थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता भारत ढींगरा कपड़ा व्यापारी हैं, गांधी मार्किट में उनकी कपड़े की दुकान है. सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात उनका छोटा बेटा रौनिक रात में सोने के लिए अपने कमरे में गया, लेकिन जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने देखा कि रौनिक फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
टोल प्लाजा पर वाहन आते ही सामने रख दी जाती कुर्सी, टोलकर्मी रहे परेशान, जानिए पूरा मामला
नीट की असफलता ने दिया तनाव
पिता ने बताया कि रौनिक नीट की तैयारी कर रहा था. अक्टूबर 2020 में उसका रिजल्ट आया था, जिसमें वह पास नहीं हो पाया था. इसके बाद वह फिर से तैयारी में लग गया, लेकिन कुछ समय से डॉक्टर बनने का सपना पूरा होते नहीं दिख रहा था. जिससे वह तनाव में रहने लगा.
सुसाइड नोट में लिखा "डॉक्टर नहीं बन पाऊंगा, सॉरी"
थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमे उसने डॉक्टर नहीं बन पाने का जिक्र किया है. दरअसल रौनिक ने नीट का एग्जाम दिया जिसमें सफलता उसे नहीं मिल सकी. रौनिक उसी समय से तनाव में था, और उसे इस बात का दुःख था कि अब वो डॉक्टर नहीं बन पाएगा.
हीरोइन बनने का था शौक, यू-ट्यूब पर देखकर किया यह काम, मचा हड़कंप
नीट क्लियर नहीं कर पाएगा
परिजन के मुताबिक छात्र को पढ़ने-लिखने का भी शौक था, लेकिन नीट में सफल नहीं होने से वह तनाव में था और आगे की तैयारी में भी उसका मन नहीं लग रहा था. उसे लग रहा था कि वह अब नीट पास नहीं कर पाएगा यही बात उसने सुसाइड नोट में लिखी है.
WATCH LIVE TV