भोपाल: मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भोपाल में 23 फरवरी से रोजगार मेले का आयोजित किया जाएगा. राजधानी के गोविन्दपुरा इलाके में स्थित मॉडल आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा. इस मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Military Diet को फॉलो कर सिर्फ 3 दिन में कम कर सकते हैं कई किलो वजन, जानें कैसे


हालांकि इसके लिए उनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए. नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आना होगा. बिना इसके उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे सभी दस्तावेज जरूर लेकर आए.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शिवराज सरकार का तोहफा, भुगतान करेगी यह राशि


ये कंपनियां देंगी रोजगार
जानकारी के मुताबिक इस मेले में एल.एंड टी कंट्रक्शन प्रा.लि. अहमदाबाद, मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भेपाल, वर्डवाइड स्माल डायमंड कंपनी भोपाल, मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्रीज, मेसर्स स्वीगी अशोक गार्डन भोपाल, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि. मंडीदीप, नवकिसान बायोटेक्नोलॉजी भोपाल, एलआईसी भोपाल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, भास्कर इंडस्ट्रीज मंडीदीप, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप, जे.के.बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, आई.पी.एस.ग्रुप बैंगलोर, ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा.लि., वैकमेट प्रा.लिमिटेड कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी.


आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV-