नौटंकीबाज किसानों के खिलाफ दर्ज होगा 420 का मुकदमा-कृषि मंत्री
किसानों द्वारा आत्महत्या के प्रयास पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ किसानों ने सांठ-गांठ कर फर्जी बिल बनवाए थे.पटेल ने कहा ``जो सही किसान हैं उनको पूरा भुगतान कराने की जवाबदारी मेरी है, लेकिन जो गलत हैं उन पर 420 का मुकदमा दर्ज कराऊंगा.``
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले मे 1 हफ्ते के अंदर दो किसानों ने आत्महत्या की कोशिश की है. जिसे लेकर पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गयी है. किसानों द्वारा आत्महत्या के प्रयास पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ किसानों ने सांठ-गांठ कर फर्जी बिल बनवाए थे. किसान भुगतान पाने के लिए इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. कमल पटेल ने कहा ''जो सही किसान हैं उनको पूरा भुगतान कराने की जवाबदारी मेरी है, लेकिन जो गलत हैं उन पर 420 का मुकदमा दर्ज कराऊंगा.''
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ये बयान विपक्ष को जवाब देते हुए दिया है. दरअसल किसानों की आत्महत्या और आत्महत्या की कोशिश पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला था. सचिन यादव ने वर्तमान कृषि मंत्री कमल पटेल पर भी निशाना साधा था. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि हरदा कृषि मंत्री कमल पटेल की गृह विधानसभा क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें-यूनिक अस्पताल में शव को कुतर गए थे चूहे, अब मजिस्ट्रियल जांच...
सचिन यादव ने ये भी कहा कि शिवराज सरकार ने कभी भी किसानों का हित नहीं सोचा है. एक सप्ताह के अंदर हरदा में दूसरे किसान ने आत्महत्या की कोशिश जैसा घातक कदम उठाया है. 15 साल की भाजपा सरकार में भी किसानों की आत्महत्या के मामले सबसे ऊपर रहे हैं.
सचिन यादव ने कहा था कि ''भाजपा विपक्ष में किसान हितैषी बनती है लेकिन सत्ता में आते ही किसान विरोधी फैसले लेती है. मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि प्रदेश की स्थिति संभालें, जिससे किसान ऐसा घातक कदम उठाने के लिए मजबूर ना हों"
आपको बता दें कि किसानों की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन पर उतर चुकी है. किसानों के भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम भी किया.
Watch LIVE TV-