इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में शव को कुतर गए थे चूहे, अब मजिस्ट्रियल जांच...
Advertisement

इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में शव को कुतर गए थे चूहे, अब मजिस्ट्रियल जांच...

यूनिक हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीज बुजुर्ग के शव को चूहे द्वारा कुतरने के मामले में गुरुवार को मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है. इस मामले में मृतक के बेटे और रिश्तेदार के बयान दर्ज किए गए हैं. 

जगह-जगह से कुतरा हुआ था शव, पैर की उंगलिया भी खा गए थे चूहे

इंदौर: इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीज बुजुर्ग के शव को चूहे द्वारा कुतरने के मामले में गुरुवार को मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है. इस मामले में मृतक के बेटे और रिश्तेदार के बयान दर्ज किए गए हैं. 

उन्होंने बताया कि मृतक नवीन चंद जैन (87 वर्ष) को 17 सितंबर को यूनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां 20-21 सितंबर की रात उनकी मौत हो गई थी. 21 सितंबर को जब परिवार शव लेने पहुंचा तो अस्पताल स्टाफ बेसमेंट से शव को ला रहा था. 

ये भी पढ़ें-'बेरोजगारी' में सिविल इंजीनियर युवक बने चायवाले, चाय बेची और बेरोजगारी का पुतला भी फूंका

जब परिवार वालों की नजर शव पर पड़ी तो देखा की शव पर जगह-जगह खून लगा था. जब उन्होंने देखा तो पाया कि मृतक के पैर की उंगली और कई जगह चूहे ने कुतरा हुआ था. गुस्साए परिजनों ने इस बारे में प्रबंधन से बात की तो उनका कहना था कि हमसे गलती हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने माफी मांगी और बिल की पूरी राशि वापस लौटाने की बात भी कही.

आपको बता दें कि यूनिक अस्पताल की इस बड़ी लापरवाही पर कलेक्टर मनीष सिंह ने मजिस्ट्रियल इंक्वायरी के निर्देश दिए थे. 

Watch LIVE TV-

Trending news