ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से हाल ही में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाले 88 डॉक्टरों में से 50 ने इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों के इस्तीफा देने की पुष्टि जीआरएमसी के डीन डॉ एसएन अयंगर ने की है.
Trending Photos
हरीश दिवेकर/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद डर की वजह से ग्वालियर में 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से हाल ही में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाले 88 डॉक्टरों में से 50 ने इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों के इस्तीफा देने की पुष्टि जीआरएमसी के डीन डॉ एसएन अयंगर ने की है.
MP कोरोना अपडेट: कुल मरीजों की संख्या 403 पहुंची, अब तक 32 की मौत, 28 हुए रिकवर
ये सभी मेडिकल अफसर थे, इन्हें 1 अप्रैल को ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जीआरएमसी में संविदा (Contract) पर रखा गया था. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएन अयंगर ने कहा, 'हमने राज्य सरकार के आदेश पर 88 डॉक्टरों को उनकी इंटर्नशिप पूरी होने पर कोविड-19 इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था.'
MP: भोपाल-इंदौर-उज्जैन के अलावा ये 11 जिले भी पूरी तरह सील, बाहर निकले तो होगी FIR
जीआरएमसी डीन डॉ. एसएन अयंगर ने आगे कहा, 'इस बीच मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल का नया आदेश आया जिसमें कहा गया कि जो डॉक्टर्स इच्छुक हैं वे अपनी सेवाएं दे सकते हैं. आदेश में इच्छुक शब्द आते ही 50 डॉक्टरों ने तत्काल इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मंजूर किया जा चुका है.' डीन ने बताया कि बीते बुधवार को राज्य सरकार ने एस्मा (Essential Services Maintenance Act) लागू किया है. अब कोई डॉक्टर इस्तीफा देगा तो मंजूर नहीं होगा.
WATCH LIVE TV