वॉटरफॉल में डूबे एक ही परिवार के 5 लोग; एक महिला बची, बच्चों को डूबता देख वो भी बेसुध हुई
सागर जिले के राहतगढ़ में बने वॉटरफॉल में 6 लोग नहाते वक्त डूब गए. घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया.
सागरः सागर शहर से 40 किलोमीटर दूर राहतगढ़ में बने वॉटरफॉल पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के 6 लोग वॉटरफॉल में नहाते वक्त पानी में डूब गए. जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया है.
सागर शहर का था परिवार
बताया जा रहा है कि सागर शहर के इतवारी टोरी पर रहने वाले नाजिर खान अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने राहतगढ़ के वॉटरफॉल गए थे. नाजिर और उनके बच्चे पानी में नहा रहे थे. लेकिन इस दौरान वे सभी गहराई में जाने की वजह से पानी में डूब गए. घटना में नाजिर, नसीम, हीना, रुबी और राजखान की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जबकि नाजिर की बच्ची नाजिया को लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया. फिलहाल उसका का इलाज जारी है.
मातम में बदली खुशियां
नाजिर अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि चंद मिनटों में ही उनकी खुशियों को किसी की नजर लग जाएगी. नाजिर अपने बच्चों के साथ पानी में नहा रहे थे. लेकिन अचानक से वे गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे. बाहर बैठी नाजिर की पत्नी ने जब अपने बच्चों को अपनी आखों से सामने डूबने का नाजारा देखा तो वे बेहोश हो गयी. आस-पास मौजूद लोगों में भी चीख-पुकार मच गयी. लेकिन कोई किसी की मदद नहीं कर सका और चंद मिनटों में पांच गहरे पानी में डूब गए. हालांकि एक बच्ची को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया. काफी देर बाद जब नाजिर की पत्नी होश में आई तो अपना पूरा परिवार उजड़ने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
6 लोग एक साथ डूबे
6 लोगों के एक साथ डूबने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और डूबने वालों की तलाश शुरु कर दी. फिलहाल तीन लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. बच्ची को आस-पास मौजूद लोगों ने बचा लिया था. लेकिन यह हादसा कैसे हुआ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
वॉटरफॉल पर नहीं हैं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
राहतगढ़ वॉटरफॉल वन विभाग की देखरेख में है. जहां पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. इससे पहले एक बार एक परिवार के कुछ लोग भी इसी तरह वॉटरफॉल के तेज बहाव में वह गए थे. तो स्टंट करने के चक्कर में एक युवक वॉटरफॉल में बह गया था. लेकिन यहां किसी को रोकने-टोकने के लिए गार्ड तक नहीं रहते. पहले भी यहां इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन इन हादसों से भी सबक नहीं ले रहा.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसाः घायल मजदूरों को नहीं मिली एंबुलेंस तो पुलिसकर्मियों ने पीठ पर लादकर पहुंचाया हॉस्पिटल
ये भी पढ़ेंः औलाद की चाह में उठवाई पड़ोसी की मासूम बेटी, बेरहमी से हत्या के बाद पकाकर खा गए कलेजा
ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा विधानसभा स्पीकर? इन 7 नामों में से किसी की हो सकती है ताजपोशी
ये भी देखेंः Video: रायपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
ये भी देखेंः VIDEO: आराम से सो रहा था शख्स तभी किसी ने पलंग पर लगा दी आग
WATCH LIVE TV