मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर
रतलाम जिले के बांगरोद गांव के पास सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गए. जिनकी हालात भी गंभीर बताई जा रही है.
रतलामः दीपावली की रात रतलाम जिले के बांगरोद और धमोत्तर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है.
एक बाइक पर सवार थे चार लोग
बताया जा रहा है कि धमोत्तर गांव के चार लोग पंकज, विक्रम, राहुल और अजय एक ही बाइक पर सवार होकर अपने खेत जा रहे थे. तभी सामने से बाइक पर आ रहे दीपक और जीवन की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पंकज, विक्रम और दीपक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल दो लोगों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है.
मातम में बदली खुशियां
बताया जा रहा है कि पंकज, विक्रम, राहुल और अजय धमोत्तर गांव के रहने वाले थे. जो रात में अपने खेत पर जा रहे थे. जबकि दीपक और जीवन बांगरोद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो किसी काम से जा धामतोर की तरफ जा रहे थे. जहां रास्ते में दोनों की बाइक टकरा गयी. जैसे ही घटना की खबर मृतकों के परिजनों तक पहुंची तो दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी.
ये भी पढ़ेंः शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
ये भी पढ़ेंः पूजा की; भगवान के चरणों में मत्था टिकाया, वहीं निकल गए कांग्रेस नेता के प्राण, VIDEO में कैद हुआ वाकया
ये भी पढ़ेंः यहां शमशान में जलाए जाते हैं दीये, बनाई जाती है रंगोली और होती है आतिशबाजी, जानें
ये भी देखेंः घर के बाहर रंगोली बना रही थी महिला, पीछे से बदमाशों ने झपट्टा मार छीनी चेन, देखें CCTV फुटेज
ये भी देखेंः VIDEO: चाचा विधायक हैं हमारे और आज जन्मदिन है अपना', फिर चला दी तड़ातड़ गोलियां
WATCH LIVE TV