शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh785564

शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, आधा दर्जन गंभीर

शिवपुरी में एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

शिवपुरी: एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 जिंदगियां खामोश हो गई हैं, जबकि आधार दर्जन लोग घायल हुए हैं. ये हादसा पोहरी-करैरा रोड पर हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. 

ये भी पढ़ें: शराब के साथ कीटनाशक पीकर एक व्यक्ति ने दी जान, जेब में मिला अधूरा सुसाइड नोट

हादसे में कुल दो दर्जन लोग घायल  हुए थे, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ की हालत बेहद गंभीर है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से चल रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने पर सड़क किनारे जाकर पलट गया. 

हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि पिकअप में सवार लोग किसी गमी से लोटे थे और ये हादसा हो गया. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, बम से उड़ा दिए बंकर

WATCH LIVE TV

Trending news