अतुल अग्रवाल/ सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले से अधेड़ को शादी का झांसा देकर लूट का मामला सामने आया है. जिले में रहने वाला एक अधेड़ गढ़ाकोटा के जंगलों में लहूलुहान हालत में मिला. जिसे गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सागर जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को गंभीर चोटें आई हैं, इलाज जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- बेल्ट मारे, घुटने से दबाया सिर, नग्न बदन पर जड़े डंडे ही डंडे, देखें बेरहम पिटाई का Viral Video


रुपए-पैसे ले कर हो गए फरार
मामला गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का है, जहां कुमेरिया गांव के रमेश लड़िया नामक व्यक्ति को उसी के गांव का हरी अहिरवार शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया. वह रमेश को गढ़ाकोटा के जंगलों में ले गया, जहां अपने एक साथी को बुलाकर उसके साथ मारपीट की और उसके पास से गहने और रुपए पैसे लेकर दोनों फरार हो गए.


होश आने पर पहुंचा परिजनों के पास
आरोपियों की मारपीट से घायल रमेश लहूलुहान हालत में बस में बैठकर अपने गांव पहुंचा. जहां पहुंचकर अपने परिजनों को उसने पूरी घटना बताई. पीड़ित अपने परिजनों के साथ ही गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सागर जिला अस्पताल पहुंचा दिया.


यह भी पढ़ेंः- 'हमारी इंस्टाग्राम स्टोरी मत डालना': जरा से विवाद में भिड़े दो पक्ष, चाकुओं से हमले में गई एक की जान


रिश्तेदार के यहां शादी करवाने का दिया झांसा
पीड़ित के भाई सुनील लड़िया ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला हरी अहिरवार उसके भाई को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था. हरी ने भाई से कहा था कि वह कर्रापुर में रहने वाले उसके रिश्तेदार बाबू अहिरवार के यहां उसकी शादी करा देगा. उसे बस अपने साथ पैसे और गहने लेकर चलना होगा. हरी उसके भाई को अपने साथ जंगलों में ले गया और वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया.


सिर व शरीरे के अंदरुनी हिस्सों में आईं गंभीर चोटें
गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुयश सिंघई ने बताया कि रमेश लड़िया निवासी कुमेरिया घायल अवस्था में सुबह भर्ती कराया गया. घायल के शरीर व सिर के अंदरुनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे शुरुआती इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं गढ़ाकोटा थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि मामले में कर्रापुर चौकी बहेरिया थाना को सूचित कर दिया गया है. मामले में उचित जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः- पति ने फरसे से काटा था हाथ, डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद हथेली को जोड़ा, देखें Video


यह भी पढ़ेंः- बच्ची की चीख सुन आए परिजन, पड़ोसी युवक को पास खड़ा देख लाठी-डंडों से पीटा, मौत


WATCH LIVE TV