दोनों दोस्त कर रहे थे मजाक, फिर अचानक ऐसा हुआ कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी
ये पूरी घटना कुंडिया गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
खरगोन: मजाक-मजाक में हुई नोंकझोंक में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना गोगोवां थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव की है. गांव के दो दोस्तों राकेश और टीकम के बीच किसी बात को लेकर मजाक चल रही थी. देखते ही देखते मजाक विवाद में तब्दील हो गई और टीकम ने राकेश की बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Video: उधारी के पैसे मांगने पर दबंगों ने युवक को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल
घटना करीब दो दिन पहले की बताई गई है. मारपीट में घायल राकेश को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. हालांकि अब तक विवाद का मुख्य कारण साफ नहीं हो पाया है.
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव के निवासी हैं. वे एक किराना दुकान पर बैठे थे और आपस में किसी बात को लेकर मजाक कर रहे थे. इसी दौरान विवाद हो गया. आरोपी टीकम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: MP: शीतकालीन सत्र की तारीखों का एलान, इस तारीख को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
ये भी पढ़ें: सर्दियों में तेजी से बढ़ता है वजन, कसरत के अलावा इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कंट्रोल में रहेगी बॉडी
WATCH LIVE TV