मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने 28 दिसंबर से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. तीन दिवसीय सत्र की अधिसूचना के अनुसार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 दिसंबर मंगलवार को होगा. सत्र के दौरान तीनों दिन प्रश्नकाल सहित अन्य शासकीय एवं विधायी कार्य होंगे.
बताया गया है कि 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से सत्र की बैठक प्रारंभ होगी. इसमें प्रश्नकाल सहित अन्य शासकीय कार्य होंगे. इस दौरान सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, अनुपूरक बजट अनुमान सहित अन्य संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: एसबीआई CBO 2020 परीक्षा कल, एग्जाम से पहले जान लें ये जरुरी गाइडलाइन
29 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव
मंगलवार 29 दिसंबर को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसी दिन नए विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी. चुनाव की स्थिति बनी तो नये अध्यक्ष ही चुनाव कराएंगे. विभिन्न समितियों के गठन सहित अन्य विधायी कार्य भी इसी सत्र में किए जाएंगे. वहीं 30 दिसंबर को सामान्य कामकाज होगा.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः 1 दिसंबर से फिर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, MP के यात्रियों को होगी आसानी
ये भी पढ़ें: कोरोना माहमारी और सर्दियों में बढ़ी कड़कनाथ मुर्गे की मांग, ये सेलेब्रिटी भी हैं इसके शौकीन
ये भी पढ़ें: चीन की जानलेवा मशीन! मरीज को ऑक्सीजन देते वक्त हो रहा धमाका, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
MP WATCH LIVE TV