Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में भी हो सकेंगे IPL मैच, भव्य क्रिकेट स्टेडियम समेत स्पोर्ट्स सिटी कांप्लेक्स का आगाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2566902

Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में भी हो सकेंगे IPL मैच, भव्य क्रिकेट स्टेडियम समेत स्पोर्ट्स सिटी कांप्लेक्स का आगाज

Haridwar News: हरिद्वार में 20 करोड़ रुपये की लागत से सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज इसका लोकार्पण कर दिया है. इस कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, और बैडमिंटन कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Haridwar News: हरिद्वार-रुड़की में सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भव्य कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री करेंगे. इस परियोजना को एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह की दूरदर्शी सोच और मेहनत का परिणाम माना जा रहा है. 

खेल सुविधाओं का अनूठा केंद्र  
सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटसल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जिम और बैडमिंटन कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां न केवल स्थानीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों के आयोजन का केंद्र भी बनेगा. 

कम समय में पूरी हुई परियोजना  
आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बेहद कम समय में बनकर तैयार हुआ है. उनकी टीम और प्राधिकरण से जुड़े सभी लोगों की मेहनत से इसे तय समय में पूरा किया गया. कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं, जिससे यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों की संभावनाएं बढ़ गई हैं. 

मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण  
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और इस सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण कर दिया. इसके साथ ही, एचआरडीए, नगर निगम और खनन न्यास निधि की 54.32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 239 योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

धर्मनगरी को खेल क्षेत्र में नई पहचान  
धर्मनगरी हरिद्वार को अब धार्मिक केंद्र के साथ-साथ खेल क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिलेगी. यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को सुविधा देगा, बल्कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी यहां अपनी प्रतिभा को निखारने आ सकेंगे. योगा और जिम से लेकर टेबल टेनिस और लॉन टेनिस तक, हर उम्र और हर खेल के लिए यहां व्यवस्थाएं की गई हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने की तारीख घोषित, सीएम धामी ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें : Mussoorie News: उत्तराखंड कार से जाने वालों सावधान! नए साल के पहले मसूरी में ट्रैफिक का नया एक्शन प्लान

उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News और पाएं Haridwar Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news