वैभव शर्मा/इंदौर: 24 मार्च को लॉकडाउन लगने के समय से ही इंदौर में मंदिर बंद हैं. खबर है कि जल्द इंदौर में मंदिरों को खोला जा सकता है.खजराना गणेश मंदिर, बिजासन मंदिर और बड़ा गणपति मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर एक या दो दिन में खोले जा सकते हैं. इस बात का इशारा खुद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मंदिरों में पुजारी पहले की तरह ही पूजा-पाठ कर रहे थे, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए भक्तों के लिए मंदिर बंद रखे गए थे. कलेक्टर ने कहा है कि एक-दो दिन में मन्दिरों व धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दे दी जाएगी. जिसके बाद नियमों का पालन करते हुए पूजा-पाठ किया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें-4 महीने से लगातार कर रही थी काम, नहीं मिली सैलरी और छुट्टी, तबीयत बिगड़ने से मौत


वहीं दूसरी तरफ रविवार को मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ खजराना मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसको लेकर कलेक्टर का कहना है कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.


Watch LIVE TV-


Zee Disclaimer: Conf