ग्वालियर: मेडिकल कॉलेज ने की लापरवाही की हद, कोरोना के तमाम मरीजों का पिता है एक ही शख्स
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जीआर मेडिकल कॉलेज बिना किसी मानक के लोगों की कोरोना रिपोर्ट जारी कर रहा है?
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना रिपोर्ट जारी करने को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां के जीआर मेडिकल कॉलेज ने कोरोना रिपोर्ट में कई लोगों के पिता के नाम की जगह एक ही व्यक्ति का नाम लिख दिया. जीआर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य विभाग के लोगों को भी मरीजों को खोजने में परेशानी हुई.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जीआर मेडिकल कॉलेज बिना किसी मानक के लोगों की कोरोना रिपोर्ट जारी कर रहा है? या फिर बिना जांच किए ही लोगों को रिपोर्ट पकड़ा दी जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में जीआर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
MP: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर संशय बरकरार, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक टली
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश इंदौर, भोपाल, उज्जैन के बाद ग्वालियर भी कोरोना मरीजों हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के 60 नए केस मिले थे.
Watch Live TV-