MP: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर संशय बरकरार, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक टली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh709314

MP: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर संशय बरकरार, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक टली

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर अब तक संशय बना हुआ है. अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही मंत्रियों को उनका काम सौंपा जाएगा. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज कैबिनेट की बैठक नहीं होगी.

फाइल फोटो

भोपाल : मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर अब तक संशय बना हुआ है. अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही मंत्रियों को उनका काम सौंपा जाएगा. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज कैबिनेट की बैठक नहीं होगी. जिसके कारण विभागों का बंटवारा टल गया है.

सूत्र बताते हैं कि विभागों के बंटवारे को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से इशारा नहीं मिला है. देर शाम तक नेता केन्द्रीय नेतृत्व के जवाब का इंतजार करते रहे. लेकिन लिस्ट ना मिलने से बंटवारे पर संशय बरकरार है. वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने में बीजेपी के नेता सफल नहीं हो पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP में 16500 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अब तक 638 की मौत

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर रवाना होंगे और देर शाम भोपाल लौटेंगे. इसीलिए कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक को टाला गया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि सिंधिया से सहमति बनने के बाद ही विभागों का आवंटन होगा.

watch live tv: 

 

Trending news