ग्वालियर `व्यापार मेले` को हरी झंडी, 10 फरवरी को CM शिवराज कर सकते हैं उद्घाटन
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ग्वालियर `व्यापार मेला` लगाने का प्रस्ताव शासन को जल्द भेजा जाएगा.
ग्वालियर: सीएम शिवराज सिंह चौहान 10 फरवरी को ग्वालियर में लगने वाले 'व्यापार मेले' का उद्घाटन कर सकते हैं. ग्वालियर जिला प्रशासन ने मेले के लिए हरी झंडी दे दी है. इस बार मेला 50 दिनों के लिए लगाया जाएगा. इस बात का फैसला शनिवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया.
शुभ-अशुभ संकेत: सावधान! कहीं आपके परिवार पर तो नहीं आ रहा कोई बड़ा संकट, देखें VIDEO
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ग्वालियर 'व्यापार मेला' लगाने का प्रस्ताव शासन को जल्द भेजा जाएगा. मेले के आयोजन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इस दौरान मेले परिसर को नियमित अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगा.
500 वालेंटियर करेंगे सैनिटाइजेशन का काम
जानकारी के मुताबिक सैनिटाइजेशन के लिए मेला परिसर में 500 वालेंटियर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मेला परिसर में बिना मास्क के किसी को भी घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
VIDEO: सर्दियों में कैसे रखें त्वचा का ख्याल, तीन मिनट में जानिए हर सवाल का जवाब
आपको बता दें कि ग्वालियर 'व्यापार मेले' में 1300 पक्की दुकानें और चबूतरे सहित 2000 हजार दुकानें हैं. इसके अलावा यहां फुटपाथ व हथठेला व्यापारियों के लिए अलग जोन बनाए जाते हैं. इस मेले से जिले के 10 हजार से ज्यादा व्यापारियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है. पहले ऐसा लग रहा था कि इस बार 'व्यापार मेले' का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन अब मेला लगने का रास्ता साफ हो गया है.
मदरसे से शासकीय शुल्क वसूलने गई महिला तहसीलदार और शहर काजी में हुई तीखी नोक-झोंक
हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुई बजट की उल्टी गिनती, जानिए क्या है यह आयोजन
WATCH LIVE TV-