सर्दियों में बालों का रखें खास ख्याल, यहां जानें कुछ जरूरी टिप्स
चाहें जितनी भी ठंड हो बालों को कभी भी तेज गर्म पानी से ना धोएं. बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.
गुंजन शर्मा/नई दिल्ली: सर्दियां शुरू होते ही कई परेशानियां शुरू हो जाती है.जिनमें से एक है बालों का झड़ना.सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. जिसका कारण है उनमें नमी की कमी हो जाना. अधिकतर लोग हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या से जूझने लगते हैं. इसलिए सर्दी के मौसम में बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है. आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में बालों को कैसे रखें हेल्दी...
ये भी पढ़ें-आपको भी खांसी परेशान करती है तो अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे, आपके किचन में ही मौजूद हैं
सबसे पहला और खास टिप्स
चाहें जितनी भी ठंड हो बालों को कभी भी तेज गर्म पानी से ना धोएं. बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.
सिर्दियों में धूप है जरूरी
कहा जाता है कि धूप से स्किन और बाल खराब हो जाते हैं. लेकिन लोग ये नहीं जानते शरीर में विटामिन डी कितना जरूरी है. जिसका सबसे बेहतर स्त्रोत धूप होती है. बालों को धोने के बाद 5-10 मिनट धूप में बैठना चाहिए.
ये भी पढ़ें-ठंड में सेहतमंद रहना है तो खाइए यह फल, पेट और कब्ज की परेशानी भी होगी दूर
अंडे का हेयर मास्क लगाएं
अंडे के सफेद भाग और जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं. इसके सूखने के बाद इसे धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और बाल बढ़ते भी हैं. अंडे में प्रोटीन, आयरन, सल्फर वसा जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए लाभकारी होते हैं.
जरूर करें बालों की मालिश
सर्दियों में बेजान और रूखे बालों को जान देने के लिए जरूरी है तेल की मसाज. जितनी बार भी बाल धोएं उससे पहले बालों की मालिश करें. आप चाहें तो सरसों, जैतून या बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. जैतून और सरसों के तेल में नींबू मिलाकर मालिश करने से रूसी भी कम होती है.
आंवला और अलोवेरा का मास्क
आंवले बालों को मजबूत बनाने के लिए काफी उपयोगी होता है. आंवले के रस में अलोवेरा मिलाकर बालों के जड़ पर लगाने से बाल घने और मजबूत हो जाते हैं.
दही और नींबू लगाएं
दही और नींबू दोनों बालों में रूखेपन को कम करते हैं. दही में दो नींबू निचोड़कर पेस्ट बनाकर लगाएं. 10-15 मिनट मसाज करें. 1 घंटा इसे बालों में लगे रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
ये भी पढ़ेंः कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार
ये भी पढ़ेंः 1 दिसंबर से हो रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर
ये भी देखेंः Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री
ये भी देखेंः Video: MPCG की 30 बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में देखिए सुपरफास्ट अंदाज में...
Watch LIVE TV-