नशे में चूर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को कहा-कर लो जो करना हो, कोई दिक्कत नहीं
खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताते हुए युवक ने अपने मां-बाप को भी कोसा. इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने गाली-गलौज भी की. हद तो तब हो गई जब वह पुलिस को धमकी देने लगा. शराबी युवक ने कहा कि `कर लो जो करना हो.
इंदौर: इंदौर में 14 फरवरी देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को रोका तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. युवक शराब के नशे में इस कदर धुत था कि उसने महिला पुलिस अधिकारी को दीदी तक बोल दिया.
ये भी पढ़ें-छात्रा को जबरन उठाकर फ्लैट में ले गया सिरफिरा युवक, कपड़े फाड़े, विरोध पर पहली मंजिल से फेंका
खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताते हुए युवक ने अपने मां-बाप को भी कोसा. इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने गाली-गलौज भी की. हद तो तब हो गई जब वह पुलिस को धमकी देने लगा. शराबी युवक ने कहा कि 'कर लो जो करना हो, थाने चलना है, जूता मारना है, कोई दिक्कत नहीं, वीडियो बना लो कोई दिक्कत नहीं.' शराबी युवक का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढें-कांग्रेस विधायक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी
इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बाइक पर जा रहे एक युवक को रोका गया, जो शराब के नशे में धुत था. युवक का नाम धीरज पाटिल है और उसने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया. काफी देर तक उसका ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने युवक का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनाया और उसे भेज दिया.
Watch LIVE TV-