होशंगाबादः होशंगाबाद में जमीनी विवाद के मामले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बेहरमी से हत्या कर दी गई. घटना सिवनी मालवा तहसील के आयपा गाँव की है. इस हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी फरार हो गए हैं, जबकि 4 ने खुद थाना पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों में अक्सर झगड़ा होता रहता था
एसपी संतोष सिंह गौर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुंवर यदुवंशी (30), राजेंद्र यदुवंश (39) और पिता बालाराम यदुवंश ने 1.5 साल पहले अनिरुद्ध यदुवंशी के घर के पास डेढ़ एकड़ जमीन खरीदी थी. इसी जमीन को लेकर अनिरुद्ध यदुवंशी के साथ उनका विवाद चल रहा था. रास्ते और पानी के निकासी को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता था. अनिरुद्ध और कुंवर सिंह आपस में चचेरे भाई थे. 


कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, चला रहे थे कार, अचानक पीछे से गला दबाने लगा अनजान शख्स


आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं
शनिवार को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया. दोपहर के वक्त 6 लोग खेत मे पानी दे रहे कुंवर यदुवंशी के पास ट्रैक्टर से पहुंचे और उसे लाठी, लोहे की पाइप से पीटने लगे. जब कुंवर बेहोश हो गया तो आरोपी उसे ट्रैक्टर से बांधने लगे, तभी उसका भाई राजेंद्र वहां आ गया. आरोपियों ने उसे भी पीटा. फिर दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांध दिया और खेत से घर तक घसीटते हुए ले आए.


50 लाख रिश्वत मांगी, 25 में सौदा तय हुआ, पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तारी, सस्पेंड हुआ सिटी प्लानर


दो भाइयों और नाबालिग की बेरहमी से हत्या
आरोपियों ने दोनों भाईयों को उनके घर के सामने लाकर पटक दिया. फिर 12 वर्षीय बच्चे आयुष को भी पीटा.  बेबस मां की आखों के सामने उसके दोनों बेटों और पोते पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. वह अपने बेटों और पोते की जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी. कुंवर, राजेंद्र और बच्चे आयुष यदुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी खेल को अंजाम देने के बाद  4 आरोपियों ने ट्रैक्टर समेत थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.


NO डिनर, NO शूटिंगः 'विद्या बालन ने ठुकराई वनमंत्री संग खाने की पेशकश', अफसर ने रुकवा दी शूटिंग


मुख्य आरोपी अनिरुद्ध ने पुलिस को खुद बताया कि उसने और उसके साथियों ने 3 लोगों को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी संतोष सिंह के मुताबिक चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है.


WATCH LIVE TV