सिवनी: मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत रविवार को डूंडा सिवनी पुलिस ने 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. यह गांजा एक दंपत्ति के पास से बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने एक हुंडई कार, एक बाइक एवं 18 हजार रुपए नगद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 21 हजार रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 27 हजार लीटर मिलावटी दूध, 275 बोरी केमिकल बरामद


पति पत्नी करते है व्यवसाय
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि डूंडा सिवनी क्षेत्र में हरेश सोनकेसरिया और उसकी पत्नी रूपाली सोनकेसरिया अवैध मादक पदार्थ गांजा का व्यवसाय करते हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनके पास से 6 किलो 100 ग्राम गांजा नगद 18 हजार रुपए एक हुंडई कार बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


'ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए कि मार खाएं'- कांग्रेस विधायक के साथ हुई मारपीट पर बोले मंत्री बिसाहूलाल


एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज
सूचना के आधार पर एक अन्य आरोपी प्रदीप बघेल के पास से करीब 100 ग्राम गांजा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.


WATCH LIVE TV