संतोष ओझा की निशानदेही पर अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की गई जिसमें गोपाल चिलर प्लांट से 12 हजार लीटर नकली दूध, नोवा चिलर प्लांट से 5 हजार लीटर मिलावटी दूध, दिलीप जैन सी दुकान से 33 टिन क्लीन नकली घी और 73 बोरी मेथाडीन पाउडर, 20 टिन पाम आयल बरामद किया गया.
Trending Photos
भिंडः भिंड में खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. छापेमारी के दौरान नकली दूध बनाने का सामान बड़ी मात्रा में मिला है. छापेमारी के दौरान कई हजार लीटर नकली दूध और दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले घातक केमिकल बरामद हुए हैं.
दरअसल जांच अधिकारियों को मुखबिर से मिलावटी दूध की फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर अधिकारियों ने लक्ष्मी डेयरी में छापा मारा. इस दौरान डेयरी से बड़ी मात्रा में मिलावट का सामान मिला. इतना ही नहीं लक्ष्मी डेयरी से करीब 10 हजार लीटर नकली दूध भी मिला.
नाबालिग को लेकर भागा वेटर, जेब खाली थी तो नहीं पकड़ पाया ट्रेन, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दिया ये हाल
छापेमारी में घातक केमिकल मिला
जांच के दौरान डेयरी से 2 बोरी मेल्डोज पाउडर, 7 बोरी मेथाडीन पाउडर, 43 टिन पाम ऑयल, 2 टिन नकली घी बरामद हुआ. पुलिस ने डेयरी के मालिक संतोष ओझा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पता चला कि नकली दूध की शहर के बाहर सप्लाई की जाती है.
निशानदेही पर कई प्लांट में की छापेमारी
संतोष ओझा की निशानदेही पर अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की गई जिसमें गोपाल चिलर प्लांट से 12 हजार लीटर नकली दूध, नोवा चिलर प्लांट से 5 हजार लीटर मिलावटी दूध, दिलीप जैन सी दुकान से 33 टिन क्लीन नकली घी और 73 बोरी मेथाडीन पाउडर, 20 टिन पाम आयल बरामद किया गया.
'ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए कि मार खाएं'- कांग्रेस विधायक के साथ हुई मारपीट पर बोले मंत्री बिसाहूलाल
इनके अलावा रामबिहारी जैन के गोदाम पर हुई छापेमारी में लगभग 140 बोरी मेथाडीन पाउडर जप्त कर गोदाम सील किया गया. इन छापेमारी में पुलिस ने कुल मिलाकर 27 हजार लीटर मिलावटी दूध 275 बोरी मेथादीन पाउडर, 40 टिन नकली घी, 65 टिन पाम आयल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
WATCH LIVE TV