इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पति और उसके दोस्त पर है. महिला का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था. हाल ही महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पूरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के बाबूलाल नगर की है. जहां पति नरेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी. रितिका और नरेश की शादी लगभग 2 साल पहले हुई थी. इसके बाद रीतिका ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला आजाद नगर थाने दर्ज करवाया था और मायके चली गई थी. हाल ही में समझौता होने के बाद वो आरोपी के घर पर आती जाती रहती थी.


देर रात दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि देर रात रितिका अपने पति नरेश से मिलने उसके घर गई थी. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और नरेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें: रैली के दौरान आमने-सामने आए दो पक्ष, तनाव बढ़ा, भारी पुलिस बल तैनात


ये भी पढ़ें: अगर नए साल पर पार्टी करने का बनाया है प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान


WATCH LIVE TV