राजधानी भोपाल में पाबंदियों के साये में नया साल सेलिब्रेट होगा. कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद अब डीआईजी ने भी इस संबंध ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
भोपाल: कोरोना कहर के चलते इस बार नए साल 2021 का जश्न फीका रहेगा. राजधानी भोपाल में पुलिस लेट नाइट पार्टी करने वालों पर पैनी नजर रखेगी. इस संबंध में भोपाल के डीआईजी इरशाद वली का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि न्यू ईयर के जश्न के मौके पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यदि कोई किसी भी तरह की अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन बातों का रखना होगा ख्याल
इन नियमों का करना होगा पालन
इससे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गाइडलाइन जारी की थी. कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर को दी जाने वाली अतिरिक्त समय सीमा समाप्त कर दी गई है. अब सभी बार, रेस्तरां 12 बजे तक और शराब की दुकान तय समय 11.30 पर बंद करने होंगे.
ये भी पढ़ें: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं 2021 की एग्जाम डेटशीट कल, शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को दिया ये मैसेज
WATCH LIVE TV