12वीं पास के लिए खुशखबरी: इंडियन एयर फोर्स में जाना है तो पढ़ लीजिए ये खबर, कई राज्यों में होने जा रही है भर्ती रैली
अगर आप 12वीं पास हो और इंडियन एयर फोर्स में जाना है तो आपको लिए खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना कई राज्यों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. पढ़िए पूरी खबर..
भोपाल: अगर आप भी इंडियन एयर फोर्स में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X और Y में एयरमैन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको आवेदन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: MP: पुलिस भर्ती परीक्षा में महिलाओं को बड़ी छूट
भारतीय वायु सेना द्वारा एयरमेन भर्ती रैली 2020 का आयोजन चार शहरों में किया जाएगा. ये रैलियां पटना (बिहार), भोपाल (मध्यप्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और नई दिल्ली स्थित एयरफोर्स स्टेशन्स में आयोजित होंगी. इन सभी के लिए अगल-अगल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे आप ऑफिसियल बेवसाइट्स पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
Zee MPCG के रोको-टोको अभियान को छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर ने सराहा कब और कैसे करें आवेदन किन राज्यों के युवा कर सकते हैं आवेदन ये भी पढ़ें: हैरतअंगेजः इस व्यक्ति को Electricity और 5G से है एलर्जी, बिता रहा कैदियों जैसा जीवन योग्यता का विवरण सेलेक्शन के लिए क्या-क्या होगा ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े आंखों में मिर्च पाउडर मारा और लूट ले गए 17 लाख, चंद कदम दूर था थाना... ये भी पढ़ें: MPPEB Recruitment 2020: इस विभाग में 863 पदों पर निकली सरकारी वैकेंसी, आज आवेदन का आखिरी मौका MP WATCH LIVE TV
आवेदन वेदन के लिए 27 नवंबर 2020 को दिन के 11 बजे से लेकर 28 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है. इसके लिए आप https://airmenselection.cdac.in/STAR/controller/showSignIn?_ga=2.12097524.1571179542.1606221636-8298260.1568777864 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली और झारखंड के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों के युवा भी भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए मैथ्स, फीजिक्स व इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना चाहिए. या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (IAF Airmen Fitness Test) के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. इनका आयोजन 10 दिसंबर 2020 से लेकर 19 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा.