हैरतअंगेजः इस व्यक्ति को Electricity और 5G से है एलर्जी, बिता रहा कैदियों जैसा जीवन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh792386

हैरतअंगेजः इस व्यक्ति को Electricity और 5G से है एलर्जी, बिता रहा कैदियों जैसा जीवन

आधुनिक जीवन शैली और तकनीक ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है. हालांकि इसके नुकसान भी अब धीरे धीरे हमारे सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला ब्रिटेन में सामने आया हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

आधुनिक जीवन शैली और तकनीक ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है. हालांकि इसके नुकसान भी अब धीरे धीरे हमारे सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला ब्रिटेन में सामने आया हैं. जहां रहने वाले एक व्यक्ति को इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) और 5जी तकनीक और रेडियो तरंगो से एलर्जी है.

जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ब्रिटेन में रहने वाले ब्रूनो बेरिक को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जिसके चलते वह अपने घर में ही कैदी बनकर रह गए हैं. एलर्जी की समस्या से बचने के लिए ब्रनो बेरिक ने अपने घर में एक स्पेशल पेंट कराया है, जिससे 5जी और रेडियो तरंगें घर के अंदर नहीं जा पाती हैं. 

Dengue, Malaria और COVID19 से बची जान तो अब कोबरा ने डस लिया, चंदा जुटाकर भेजा जा रहा ब्रिटेन

इसके साथ ही ब्रूनो के घर में बिजली का इस्तेमाल भी न्यूनतम स्तर पर किया जाता है. शाम के वक्त भी लाइटें बंद रखी जाती हैं. इसके साथ ही वह टेलीविजन भी नहीं देखते हैं. 

सर्दियों को देखते हुए ब्रनो अपने बगीचे में एक खास तरह का शेल्टर बनवा रहे हैं, जिससे कि वह सर्दियों में वहां रह सकें और उनकी पत्नी और बच्चे आराम से घर में रहकर बिजली का उपयोग कर सकें. 

दो बालिग अपनी पसंद से कर सकते हैं शादी, कोई धर्म या सरकार नहीं रोक सकती-कोर्ट

न्यूज एंड स्टार डॉट कॉम डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थएम्पटनशायर के रोथवैल शहर में रहने वाले ब्रूनो को चार साल पहले इस बीमारी के बारे में पता चला. उससे पहले वह भी सामान्य जीवन जीते थे. दरअसल चार साल पहले उन्हें थकान, सिरदर्द, शरीर में जलन और वजन कम होने की शिकायत हुई. 

डॉक्टरों की जांच में उन्हें एक दुर्लभ बीमारी होने का पता चला, जिसमें बिजली और तरंगों से एलर्जी की समस्या हो जाती है. विज्ञान की भाषा में इसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सेंसटिविटी कहा जाता है. फिलहाल इस दुर्लभ बीमारी के चलते ब्रनो अपने घर में ही कैदी का जीवन बिता रहे हैं और इलेक्ट्रिसिटी और तकनीक से दूर ही रहने की कोशिश करते हैं. 

बेटी की शादी के कार्ड पर सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दी दुनिया, दहेज की मांग से था परेशान

Video: नहीं पहना था मास्क तो महिला पुलिस कांस्टेबल ने उतारी आरती, गाया 'मास्क पहनो' भजन

मास्क से मसखरी महंगीः पुलिस को देख रोड पर लेट गया, एक युवक को जवान ने उठाकर गाड़ी में बैठा दिया

 

WATCH LIVE TV

Trending news