इंदौर: निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प
ताकि उनको भी क्वॉरंटीन किया जा सके. साथ ही एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.
इंदौर: जिले में एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें रेड श्रेणी के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं संक्रमण ज्यादा लोगों में न फैले इसलिए पिछले 15 दिनों में डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. ताकि उनको भी क्वॉरंटीन किया जा सके. साथ ही एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.
भिंड: ट्रैक्टर खड़ा करने के मामूली विवाद पर चला दी गोली, पिता-पुत्र की मौत
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि राजबाड़ा के पास स्थित अर्पण नर्सिंग होम के 2 डॉक्टरों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. दोनों डॉक्टरों को उपचार के लिए रेड श्रेणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों डॉक्टर अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे. इसलिए अर्पण नर्सिंग होम में भर्ती और उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों और अन्य स्टाफ की जांच के लिए पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़: रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या हुई 719, बचाव के लिए सरकार ने लोगों से की ये अपील
आपको बता दें कि अकेले इंदौर जिले में पीपीई किट की कमी से 50 के करीब डॉक्टर इलाज के दौरान संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. गौरतलब है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से प्रशासन भी चिंतित है. पूरे प्रदेश के आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अकेले इंदौर में है.