इंदौर: इंदौर में बीते दिनों बीकॉम छात्रा से फर्जी गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक छात्रा पीड़ित नहीं, मास्टरमाइंड है. इससे पहले भी वह इसी तरह के तीन मामले दर्ज करवा चुकी है और 6 लाख क्लेम भी ले चुकी है. इस बात का खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ. फिलहाल पुलिस अब उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDC Election 2020: श्रीनगर में BJP को जीत दिलाने वाले एजाज हुसैन को अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित


चौथा मामला है जो लड़की ने एक ही थाने पर दर्ज कराया
ताजा घटनाक्रम में उसने अपने पूर्व प्रेमी अक्षय सहित पांच लड़कों पर गैंगरेप का केस कराया था. वह जिस नवीन को अपना मंगेतर बता रही थी, उस दिन उसे 12 घंटे में 25 से ज्यादा बार कॉल किए. सूत्रों का कहना है कि युवती ने यह पूरा खेल पैसों के लिए किया था.


पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी साजिश
आईजी योगेश देशमुख ने बताया कि युवती ने अपने पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी. उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके मोबाइल टॉवर की लोकेशन और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लेकिन ये सभी परिस्थितियां युवती के बयानों से मेल नहीं खा रही थी.


बार-बार बयान बदलने से हुआ शक
आईजी देशमुख ने बताया कि घटना के बाद युवती को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने अपने बयान में पहले 4 युवकों द्वारा गैंगरेप की बात कही तो बाद में 5 युवकों का नाम लिया. इसके अलावा युवती का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. उसने पूछताछ में झूठे आरोप लगाने की बात कबूल कर ली है, अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए ही उसने यह साजिश रची थी. युवती पर अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है. लेकिन उस पर IPC की धारा 182, 211 के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई होगी.


जब पानी के 'बाहुबली' का 'जंगल के राजा' ने किया शिकार, जबड़े में टांगकर ले गया, देखें VIDEO


शरीर पर खुद से किया था दो घाव
पुलिस ने बताया कि मामले में सबको यकीन हो इसलिए युवती ने खुद के शरीर पर दो घाव कर लिए थे. उसके शरीर पर 25 घाव तो पहले से पाए गए हैं. वहीं,  पुलिस ने बताया, इसी लड़की ने अमित नामक एक लड़के खिलाफ पहला मामला 2018 में और दो मामले 2019 में दर्ज कराए थे.


क्या था मामला
युवती ने पुलिस को बताया था कि बुधवार देर शाम वह परदेशीपुरा में कोचिंग जाते वक्त पहचान के एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर गई थी. दोस्त उसे नंदीग्राम स्थित एक फ्लैट पर ले कर गया, जहां उसने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. 4 लड़कों ने गैंगरेप के बाद चाकू से हमला भी किया. फिर उसे बोरे में भर कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया. उसने किसी तरह सहायता मांगी, जहां से एमवाय हॉस्पिटल पहुंच कर पुलिस से शिकायत की.


युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन युवती से पूछताछ के दौरान झूठे आरोप लगाने की बात का खुलासा हो गया.


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


100 'सुपर गर्ल्स': गरीब बेटियों को रतलाम पुलिस दे रही स्पेशल ट्रेनिंग, विभाग उठाएगा पूरा खर्च​


WATCH LIVE TV-