इंदौर/ वैभव शर्माः इंदौर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर ड्रग तस्करी के एक एजेंट को गिरफ्तार कर, उसके पास से 19 ग्राम MDMA ड्रग बरामद की. एजेंट से पूछताछ करने पर पता चला कि वो सागर जैन और धर्मेंद्र जैन नामक ड्रग तस्करों के लिए काम करता है. पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें पता चला कि ये दोनों ही शख्स इंदौर में चल रहे बांग्लादेशी लड़कियों के देह व्यापार केस में भी मुख्य आरोपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढेंः- इंदौर सेक्स रैकेटः देर रात हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग


दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस और विजय नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि लसूड़िया थाना पुलिस नकली ग्राहक बन ड्रग तस्करी के एजेंट को गिरफ्तार करने वाली है. जिसके बाद उन्होंने एजेंट को MDMA ड्रग के साथ रंगे हाथों पकड़ भी लिया. इस ड्रग को कोड नेम में 'म्याऊं-म्याऊं' भी कहते है. पुलिस ने बताया पकड़े गए ड्रग्स की किमत 1 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा है. 


ये भी पढेंः-खरगोन गैंगरेप मामलाः चोरी के बाद नाबालिग से किया था गैंगरेप, 9 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


MDMA खिलाकर करवाते थे देह व्यापार
इंदौर क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पारासर और विजय नगर एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि प्रशासन की टीम ने ग्राहक बन कर अनिल पूरी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी बांग्लादेशी लड़कियों को MDMA ड्रग खिलाकर देह व्यापार में धकेलते थे. इस ड्रग का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए सेक्स पावर बढ़ाने में किया जाता था. 


ये भी पढेंः- इंदौर: बांग्लादेशी युवतियों से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में SIT करेगी जांच, DIG ने किया टीम का गठन


बांग्लादेश सेक्स रैकेट के 10 आरोपी सलाखों के पीछे
बीते 21 सितंबर को 2 लड़कियों की शिकायत के बाद इंदौर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. ये रैकेट बांग्लादेशी युवतियों को अवैध तरीके से भारत लाकर उनसे प्रॉस्टिट्यूशन करवाता था. जिसमें पुलिस ने एक्शन लेते हुए 20 से ज्यादा लड़कियों को उनके गिरोह के चंगुल से छुड़वा लिया था. इसी गिरोह के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. और तब से ही वे मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है. 


पुलिस की एक गलती से टावर पर चढ़ी युवती, किया हंगामा


क्या है MDMA ड्रग?
MDMA synthetic ड्रग्स है, जिसका इस्तेमाल उत्तेजना बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसे एक्सटेसी और म्याऊं-म्याऊं के कोड नेम से जाना जाता है, ड्रग्स लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ जाता है. यहां तक कि ज्यादा मात्रा में लेने से इंसान की जान भी जा सकती है. नाइजीरिया और अफगानिस्तान में उगाई जाने वाली इस ड्रग को पानी में घोल कर इंजेक्शन के जरिए लिया जाता है.


WATCH LIVE TV