Indore News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कल यानी 29 नवंबर को समाप्त हो गई. यात्रा का समापन रामराजा सरकार की नगरी ओरक्षा में हुई. इस यात्रा में कल जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी पहुंचे थे. वहीं, इस पदयात्रा के समापन के अगले दिन आज यानी 30 नवंबर को इंदौर के दौरे पर रहेंगे. यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू युवाओं को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, आरएसएस से जुड़े संगठन द्वारा इंदौर में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन कराया जा रहा है. यह कार्यक्रम  इंदौर के लालबाग मैदान पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे. यहां वे ‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के लाल बाग में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.


12 बजे से होगा संबोधन


बता दें कि इंदौर के लाल बाग में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा नारी शक्ति को समर्पित पंच दिवसीय सेवा मेले का आयोजन किया गया है. जहां आज दोपहर 12 बजे से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण 30 से अधिक एलईडी पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. 


हाल ही में लगाया गया था पोस्टर


गौरतलब है कि बीते दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू पदयात्रा निकाल रहे थे. इस यात्रा में हिंदुओं को भारी भीड़ देखने को मिली. जिस जगह से यात्रा गुजरी सब जगह यात्रा का समर्थन मिला. इसी दौरान वे हिंदू समुदाय को “एकजुट रहने” का संदेश दे रहे थे.  इस दौरान इंदौर के इंद्रपुरी कॉलोनी में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर “गजवा ए हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा ए हिंद” जैसे नारे लिखे गए थे. 


पोस्टर पर लिखा गया है, “अगर एक हैं तो सेफ हैं” और “बटेंगे तो कटेंगे.” इन पोस्टरों के साथ प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भी चित्र लगाए गए थे.  कुछ युवाओं ने इन पोस्टरों को लेकर नारेबाजी की और “हिंदू एकता” का आह्वान किया. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बस के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!