छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक का दामाद बना तस्कर, गाड़ी से जब्त हुआ 151 किलो गांजा, लाखों में है कीमत
cg news-कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बड़े दामाद को ओडिशा से गांजा तस्करी केस में पकड़ा गया है. उनकी गाड़ी से करीब 151 किलो गांजा बरामद किया गया है.
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के दामाद सूर्यकांत नाम को गांजा तस्करी केस में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गाड़ी से करीब 151 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त किए गए गांजे के कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. वारदात में शामिल दोने आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें उनका ड्राइवर भी शामिल है.
जब्त की गई कार में हूटर भी लगाया गया था.
क्या है पूरा मामला
20 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर रात में पुलिस ने सफेद इनोवा को ओडिसा से छत्तीसगढ़ में आते हुए पकड़ा था. इनोवा में सवार ड्राइवर और साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, वह पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी थी. पुलिस ने शक के आधार पर क्षमानिधि साहू को पकड़ा, उसने बताया कि वह सूर्यकांत की गाड़ी को बॉर्डर में पायलेटिंग करते हुए लाया था. इसके लिए उसे 5 हजार रुपए दिए गए थे.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि सूर्यकांत पकड़े जाने के डर से लगातार लोकेशन बदल रहा था. गुरुवार को ओडिशा के बलांगीर में उसकी लोकेशन मिली, पुलिस ने इसी आधार पर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़े-पहले चाकू से गोदा शरीर, फिर बीच सड़क पर रेता गला, पड़ोसी से हुआ था विवाद
पूर्व विधायक है किस्मतलाल चंद
2019 में सरायपाली सीट से किस्मतलाल नंद कांग्रेस से विधायक बने थे. वह चर्चा में अपनी जीत के बड़े अंतर के कारण आए थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 52 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. लेकिन 2023 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया. टिकट नहीं मिलने पर वे नाराज होकर जोगी कांग्रेस ने चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह से हार गए. राजनीति में आने से पहले वे पुलिस में थे, उन्हें नौकरी के दौरान वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक भी चुका है.
यह भी पढ़े- जैन संत बोले-हिंदू आबादी घटाने वाला है 'हम दो हमारे दो' का नारा, बाबा बागेश्वर का किया समर्थन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!