MP News: मध्य प्रदेश में दिगंबर जैन संत विनम्र सागर महाराज ने अपनी कथा के दौरान बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि 'हम दो हमारे दो' वाला नारा हिंदू आबादी को घटाने वाला नारा है. साथ उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी समर्थन किया.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दिगंबर जैन संत विनम्र सागर महाराज ने अपनी कथा के दौरान बड़ा बयान दिया है, उन्होंने 'हम दो हमारे दो के नारे' को हिंदू आबादी घटाने वाला नारा बताया है. साथ ही साथ उन्होंने हिंदुओं की घटती हुई आबादी को लेकर भी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था नारा, जिसे हिंदुओं ने अपनाया लेकिन हरी दीवार वाले ने नारे को स्वीकार नहीं किया, अन्य धर्मों में हम दो हमारे आठ का नारा आज भी चल रहा है. साथ ही साथ उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भी समर्थन किया.
ये बोले जैन संत
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिगम्बर जैन संत विनम्र सागर महाराज ने अपनी कथा के दौरान हम दो हमारे दो के नारे को हिंदू विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि ये नारा हिंदू की आबादी घटाने वाला नारा है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसे दिया था जिसे हिंदूओ ने तो अपना लिया पर हरी दीवार वाले ने नारे को स्वीकार नहीं किया. अन्य धर्मों में हम दो हमारे आठ का नारा आज भी चल रहा है.
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आदिवासियों का धर्मांतरण करा दिया गया, और जिनके गुरु इस धरती पर पैदा नहीं हुए उनका पर्व क्रिसमस यहां धूमधाम से मनाया गया, साथ ही साथ कहा कि भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है और एक दिन आएगा जब एक ऑर्डर पर ये लोग अपनी सरकार बना लेंगे.
इससे पहले विनम्र सागर महाराज प्रयागराज में मुस्लिमों के प्रवेश का विरोध कर चुके हैं, साथ ही साथ उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार के हमारे अंगने तुम्हारा क्या काम वाले बयान का भी समर्थन किया था.
बागेश्वर बाबा ने दिया था बयान
बीते दिन महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं, इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!