सब्जी व्यापारी सुरेश खड़े अपनी भतीजी के साथ एक दुकान पर जूस पी रहे थे. तभी कुछ असामाजिक तत्व वहां आ गए और उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौरः शहर में एक व्यापारी अपनी नाबालिग भतीजियों के साथ जूस पी रहा था. इसी दौरान वहां आए कुछ युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दी. इस पर चाचा ने विरोध किया और अपने भाईयों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने व्यापारी और अन्य व्यक्ति पर कांच की बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी वर्ग विशेष के हैं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है. हालात को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
क्या है मामला
घटना इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बंबई बाजार का है, जहां सब्जी व्यापारी सुरेश खड़े अपनी भतीजी के साथ एक दुकान पर जूस पी रहे थे. तभी कुछ असामाजिक तत्व वहां आ गए और उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपियों ने पीड़िताओं से उनकी पहचान और आधार कार्ड भी मांगा. इसका सुरेश खड़े ने विरोध किया और अन्य परिजनों को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद आरोपियों और व्यापारी के परिजनों के बीच हाथापाई हो गई.
खबर के अनुसार, आरोपी युवकों ने कांच की बोतलों से हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला वर्ग विशेष से जुड़ा है, इसलिए घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया. लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना पाकर पांच थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की. देर रात तक पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के चलते तनाव को देखते हुए पुलिस ने फोर्स के साथ देर रात इलाके में फ्लैग मार्च भी किया.