वन विभाग कर्मचारी जख्मीः चोरल के जंगलों में गस्त पर थी टीम, लकड़ी चोरों ने गोफन से कर दिया हमला
वन विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले
अंशुल मुकाती/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में वनकर्मियों पर गोफन से हमला करने का मामला सामने आया. चोरल के जंगलों में लकड़ी चोरों और वनकर्मियों की मुठभेड़ हो गई, चोरों ने कर्मचारियों पर गोफन से हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक को जब्त कर लिया.
मुखबिर की सूचना पर पहुंचे जंगल
इंदौर वन मंडल के SDO एके श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरल के जंगलों से लकड़ी चोरी करके लाई जा रही है. सूचना पर SDO श्रीवास्तव ने इंदौर और चोरल की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई. योजना पर एक्शन लेते हुए देर रात टीम लकड़ी चोरों को जंगलों में तलाशती रही.
यह भी पढ़ेंः- MP के इस शहर में फिल्मी इंटरवल खत्म, कल से खुलेंगे सिनेमाघर, ये होगी पहली फिल्म
वनकर्मियों को देख कर दिया हमला
सुबह होते ही बड़वाह की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर अलग-अलग बाइक सवार 9 लोगों को रोका गया. वे लकड़ी की चोरी कर ले जा रहे थे. वनकर्मियों को सामने से आता देख चोरों ने कर्मचारियों पर सामने से हमला कर दिया. इसी के चलते डिप्टी रेंजर राजेश नगवाड़े, श्याम गोहे व एक अन्य वनकर्मी राहुल दात्रे घायल हो गए.
फरार हो गए आरोपी
वन विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. वन विभाग की कार्रवाई में 16 सिल्ली सागवान के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
यह भी पढ़ेंः- हड़ताल रोकने बिजली विभाग की पहलः लगेगा साप्ताहिक शिकायत निवारण शिविर, कर्मचारियों को मिलेगा समाधान
WATCH LIVE TV