जिला प्रशासन ने पर्यटकों को एंट्री की परमिशन तो दे दी है. लेकिन नर्मदा नदी में नौका विहार नहीं हो सकेगा.
Trending Photos
खरगोनः कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से ही पर्यटन क्षेत्रों को बंद कर दिया गया. मध्य प्रदेश में महेश्वर, मांडू जैसे कई स्थानों में पर्यटकों को घुसने से मना कर दिया गया. एक जून से राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. कोरोना केस भी कम होने लगे जिसे देखते हुए महेश्वर को भी अनलॉक करने का फैसला लिया गया.
आज से अनलॉक होगा महेश्वर
महेश्वर को 9 अप्रैल को लगे लॉकडाउन के बाद से ही बंद कर दिया गया. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए तब से लॉकडाउन प्रभावी है. वहीं पूरे दो महीने 7 दिन बाद महेश्वर को फिर खोला जाएगा. आज से ही पर्यटक भी वहां पहुंच सकेंगे. लोग आकर प्राचीन मंदिर, अहिल्या किला व अन्य रमणीय नर्मदा तट पर सैर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः- मास्क चेकिंग में अभद्रताः डिलीवरी बॉय को रोक ASI ने दीं गालियां, SP ने किया लाइन अटैच
नाविकों ने प्रशासन से लगाई गुहार
जिला प्रशासन ने पर्यटकों को एंट्री की परमिशन तो दे दी है. लेकिन नर्मदा नदी में नौका विहार नहीं हो सकेगा. इस फैसले के बाद नाविकों ने प्रशासन से नौका विहार को भी शुरू करने की अपील की. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अब तक नौका विहार की परमिशन नहीं दी.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में आज से अनलॉक में ज्यादा छूट, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
WATCH LIVE TV